Washington Sundar strikes on debut. Great moment for the 18-year-old. Thirimanne attempts the reverse lap sweep but misses it and is cleaned up. Lahiru Thirimanne b Washington Sundar 21. Rohit Sharma created history as he notched up a world record third double century in ODIs. His unbeaten 208 helped India reach 392/4 against Sri Lanka.
मोहाली वनडे के जरिए अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शूरुआत करने वाले वाशिंगटन सुंदर ने थिरिमाने को क्लीन बोल्ड कर दिया। थिरिमाने ने 21 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने रोहित के दोहरे शतक के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 392 रन बनाए। श्रीलंका को जीत के लिए 393 रन का लक्ष्य मिला है। खबर लिखे जाने तक मेहमान टीम ने 22 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए हैं।